UP: सीएम योगी ने संभल और लाउडस्पीकर्स को लेकर जो बोला, वो चर्चाओं में...

By  Md Saif December 5th 2024 11:11 AM
UP: सीएम योगी ने संभल और लाउडस्पीकर्स को लेकर जो बोला, वो चर्चाओं में...

ब्यूरो: UP: प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से उपद्रवियों के साथ कठोरता के साथ पेश आने का आदेश जारी किया है। सीएम योगी ने कहा है कि उपद्रवियों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जाए। सीएम योगी ने कहा है कि सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का खर्च उपद्रवियों से ही वसूल किया जाए।

  

कोई उपद्रवी बचना नहीं चाहिए- सीएम योगी  

बता दें कि सीएम योगी ने बुधवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर हो या अलीगढ़ या संभल या फिर कोई भी जनपद, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है। सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उसका ठीक कराने का खर्च उन्हीं से वसूला जाएगा।

  

'तुरंत लाउडस्पीकर उतारे जाएं'

सीएम योगी ने फिर से धार्मिक स्थलों या गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तेज आवाज पर बजने वाले लाउडस्पीकर और डीजे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा, धार्मिक स्थलों पर अथवा गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर-डीजे कतई नहीं बजें।

संबंधित खबरें