भ्रष्टाचार पर CM योगी का बड़ा एक्शन, इंन्वेस्ट यूपी के CEO अभिषेक प्रकाश निलंबित

By  Md Saif March 20th 2025 06:29 PM

ब्यूरो: UP News: यूपी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 2006 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का भ्रष्टाचार विरोधी अभियान अभी भी जारी है। रिश्वतखोरी के आरोपों के चलते आईएएस को निलंबित किया गया है।


एक उद्योगपति को सोलर फैक्ट्री लगाने के लिए 5% कमीशन देने को कहा गया था। आईएएस अधिकारी के आदेश पर उसके क्लर्क ने उद्योगपति से रिश्वत मांगी। उद्योगपति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वसूली करने वाले क्लर्क को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद क्लर्क ने स्वीकार किया कि कमीशन की मांग अभिषेक प्रकाश ने ही की थी।

आईएएस अभिषेक प्रकाश इन्वेस्ट यूपी के सीईओ और औद्योगिक विकास विभाग के सचिव रह चुके हैं।

संबंधित खबरें