अपने पैतृक गांव में CM योगी; 8 महीने के 'छोट योगी' को गोद में लेकर किया प्यार
ब्यूरो: CM Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं। सीएम योगी इस दौरान अपने पैतृक गांव पंचूर में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे। उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी का वहां अलग ही रूप दिखाई दिया। एक परिवार अपने 8 महीने के बच्चे को लेकर पहुंचा था, जिसके वेश उनकी तरह था। उस बच्चे को देखते हुए सीएम योगी ने उसे अपनी गोद में ले लिया। मुख्यमंत्री ने उस बच्चे को खूब प्यार किया।
सीएम योगी ने गढ़वाल गांव मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया। अपने गांव पहुंचने पर 8 महीने के बच्चे के साथ उनका वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर छा गया और यूजर्स उसे जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम योगी बच्चे को गोद में लिए हुए हैं और उसे प्यार कर रहे हैं। फिर एक महिला उस बच्चे को सीएम योगी की गोद में देती है। इसके बाद मुख्यमंत्री बच्चे को अपनी गोद में खिलाते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी अपने तीन दिनों के उत्तराखंड के दौरे पर हैं।