20 सालों का इंतजार खत्म, इन लोगों को अब मिलेगी नौकरी; CM योगी ने लिया बड़ा फैसला
ब्यूरो: UP News: वर्षों के इंतजार के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने 1165 मृतक आश्रितों को बड़ी राहत पहुंचाई है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) में इन दिवंगत कर्मियों के परिजनों को नौकरी देने की योजना को गुरुवार को सरकार ने मंजूरी दे दी। इनमें से प्रत्येक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने वर्ष 2003 में मृतक के आश्रितों को निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। इसके चलते वर्षों तक रोडवेज में नियुक्तियां नहीं हो पाईं। कई आश्रित सरकार और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रक्रिया ठप रही।
मृतकों के आश्रितों ने हाल ही में परिवहन निगम कार्यालय पर धरना दिया था। इसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़ता गया। निगम के जीएम (कार्मिक) अशोक कुमार ने जीएम (संचालन) अंकुर विकास से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जल्द से जल्द नियुक्तियां पूरी करने का वादा किया है।
प्रस्ताव तैयार किया और कैबिनेट को भेजा
परिवहन विभाग ने रिक्त पदों के संबंध में आंकड़े जुटाने के बाद इन मृतक आश्रितों की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट को भेजा। कैबिनेट की मंजूरी से रोडवेज में 1165 योग्य आश्रितों को रोजगार मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इससे संबंधित नियुक्ति प्रक्रिया की समय सारिणी जल्द ही सार्वजनिक कर दी जाएगी। दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों की मदद के अलावा इस फैसले से रोडवेज की उत्पादकता बढ़ेगी, क्योंकि विभाग लंबे समय से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। सरकार का यह कदम उन परिवारों की मदद करेगा, जिन्होंने सेवा के दौरान अपने किसी परिजन को खो दिया है, साथ ही यह मानवीय दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में करीब 20 साल से सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनाओं में मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर रोक थी। हालांकि, योगी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिससे हजारों परिवारों को जीवन की नई दिशा मिलेगी और यह लंबा इंतजार खत्म होगा।