UP: लखनऊ में सीएम योगी ने दिए नियुक्ति पत्र, बोले- 'भाई-भतीजावाद और भेदभाव को किया खत्म'
ब्यूरो: UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र दिया। शुक्रवार, 22 नवंबर को लखनऊ के लोकभवन सभागार में वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी पहुंचे। वहां उन्होंने वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों और सरकारी प्रतिबद्धताओं को साझा करते हुए सभी नव नियुक्त वन दरोगाओं को उनकी नई जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया और उन्हें बधाई दी।
सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश में भाई-भतीजावाद को खत्म कर निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की है। सीएम योगी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया मेरिट आधार पर पूरी की गई। साथ ही सीएम योगी ने चयन आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि साल 2017 से अब तक सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।
भाई-भतीजावाद को खत्म किया- सीएम योगी
सीएम योगी ने वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पहले जब कोई भर्ती निकलती थी तो इनके रिश्तेदार टपक पड़ते थे। लेकिन हम लोगों ने इस पूरी भर्ती प्रक्रिया से सारे नातेदारी और रिश्तेदारी को खत्म किया। सीएम योगी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों और विभाग को बहुत स्पष्ट रूप से कहा गया कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता हमारे परिवार का हिस्सा है और किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी को एक समान अवसर दिया जाए।
7 लाख से अधिक नौजवानों को दी नौकरी
सरकार बनते ही 2017 में हमने सभी आयोग और बोर्ड को बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा था कि भाई, याद रखना नियुक्ति की प्रक्रिया में उसकी शुचिता और उसकी पारदर्शिता में किसी भी प्रकार का कहीं खोट नजर नहीं आना चाहिए और जो भी जिस भी स्तर पर लापरवाही होगी, वहां पर जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। और इसका परिणाम है कि गत साढ़े सात वर्ष के अंदर हम 7 लाख से अधिक नौजवानों को उत्तर प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी देने में सफल हुए।