CM योगी ने वनटांगिया समाज के साथ मनाई दिवाली, बोले- समाज को बांटने वालों में रावण और दुर्योधन का DNA
ब्यूरो: CM YOGI IN VANTANGIYA VILLAGE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर गोरखपुर में 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वनटांगिया समुदाय के दिवाली समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़कों पर बहन-बेटियों को छेड़ने वालों और अपराधियों का राम का नाम सत्य हो जाएगा।
सीएम योगी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म कमजोर होगा तो भारत कमजोर होगा। बजरंग बली बनिए, जो राष्ट्रभक्त होगा वो रामभक्त भी होगा। देश का दुश्मन होगा, वो हमारा मित्र नहीं हो सकता है। कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, सनातन धर्म मजबूत होगा तो भारत मजबूत होगा।
सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा "पावन पर्व दीपावली के अवसर पर आज जनपद गोरखपुर के वनटांगिया गांव में ₹185 करोड़ लागत की 74 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाबी, स्मार्टफोन, सहायता राशि के चेक एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। वनटांगिया ग्रामवासियों समेत आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई!"
सीएम योगी ने इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों की सराहना भी की। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रामराज्य चल रहा है। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में दिवाली की रौनक आई है। सीएम योगी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज से दस वर्ष पहले जब हम लोग वनटांगिया गांव आते थे, तब यहां एक भी पक्का मकान नहीं था। अब वनटांगिया गांव में कच्चे मकान नहीं हैं, यहां दिव्यांग पेंशन का भी लाभ मिल रहा है।