सीएम योगी की महराजगंज को मेडिकल कॉलेज समेत 940 करोड़ की सौगात, कहीं ये बातें

By  Md Saif October 25th 2024 03:22 PM -- Updated: October 25th 2024 05:37 PM

ब्यूरो: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महराजगंज जिले के दौरे पर थे। सीएम योगी ने इस दौरान लगभग 940 करोड़  की परियोजना की सौगात दी। सीएम योगी ने महराजगंज में मेडिकल कॉलेज का भी उद्घाटन किया। यह पीपीपी मॉडल पर बना जिले का पहला मेडिकल कॉलेज है। जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी ने करोड़ों की लागत वाले अत्याधुनिक बहुदेशीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी लोकार्पण किया।

सीएम योगी के दौरे से पहले जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से था। सीएम योगी ने जिले के लिए 940 करोड़ की लागत वाली 505 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज सरकार की योजनाएं जमीन पर पहुंच रही हैं, जिससे हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है।


सीएम योगी ने कहा "सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है...विकास और रोजगार के अवसर खोलने के अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। इसमें केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। हमारे स्थानीय निकाय की समितियों का, ग्राम पंचायतों और आम नागरिकों की क्या भूमिका इसमें हो सकती है यह आज हम सबके लिए एक विचारनीय प्रश्न होना चाहिए।"

संबंधित खबरें