बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

By  Md Saif December 6th 2024 11:20 AM

ब्यूरो: UP: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। सीएम योगी ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट के अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।

 

सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि अनुच्‍छेद 370 देश के अंदर विभाजनकारी तत्वों को सिर उठाने का अवसर प्रदान करेगी। जैसे भी हो इसे समाप्त करना चाहिए और उनकी बात सही साबित हुई। प्रधानमंत्री ने अनुच्‍छेद 370 हटाई और यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। 

संबंधित खबरें