UP: सीएम योगी पूरा करेंगे 2025 तक दो बड़े टारगेट, प्रदेश की होगी बल्ले-बल्ले

By  Md Saif December 14th 2024 11:20 AM

ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जीडीपी मार्च 2025 तक 32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने के अनुमान है। सीएम योगी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार देने के लिए आगे बढ़ रही है। अगर योगी सरकार इन दो लक्ष्यों को पूरा कर लेती है तो साल 2025 में प्रदेश काफी बढ़ जाएगा। बुधवार, 11 दिसंबर 2024 को एक समारोह में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश भारत की 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

   

साल 2025 का लक्ष्य

सीएम योगी ने कहा कि राज्य की जीडीपी पिछली सरकारों के दौरान 12 लाख करोड़ रुपये थी। अब 26 लाख करोड़ रुपये को छू गई है, जबकि 32 लाख करोड़ रुपये साल 2025 तक का लक्ष्य है। हमारी सरकार अपराधियों और माफियों से उसी सख्ती से निपटती है, जिस तरह से वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं। यूपी सरकार की तरफ से एंटी भू माफिया टास्क फोर्स जैसे उपायों ने 64 हजार एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है।

संबंधित खबरें