आचार संहिता उल्लंघन मामला: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की याचिका पर फैसला सुरक्षित
				
				Shagun Kochhar
				
				
				July 28th 2023 01:50 PM								 
				
				
                
              
            
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की. वहीं कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.
दरअसल, याचिका में पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट को रद्द करने की मांग की गई थी. इसी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रख लिया है.
बता दें, अब्बास अंसारी के खिलाफ 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मऊ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं याची अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अदालत में अपना पक्ष रखा. अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने एफआईआर रद्द करने का विरोध किया.