सावन के महीने में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और आरती हुई महंगी, ये है नई रेट लिस्ट

By  Shagun Kochhar June 25th 2023 05:13 PM

काशी: 4 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. भक्तजन अपने आराध्य की आराधना करने के लिए और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए शव की भक्ति में लीन होने के लिए तैयार हैं. लेकिन सावन के महीने के शुरुआत से पहले ही बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए एक बुरी खबर है.


दरअसल, श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर प्रशासन ने सावन के महीने में बाबा के मंगला आरती के साथ सभी आरती और सुगम दर्शन के रेट बढ़ा दिए हैं. वहीं रेट बढ़ाने की खबर सामने आती ही प्रशासन की लोग थू-थू भी कर रहे हैं.


ये हैं नए रेट...

-मंगला आरती: आम दिनों में 500 रुपये में मिलता है मंगला आरती का टिकट, लेकिन सावन के महीने में मंगला आरती के लिए देने होंगे 1000 रुपये.

-सावन के सोमवार को आरती के लिए देने होंगे 2000 रुपये

- सप्तऋषि, भोग और मध्यान आरती: सावन में सप्तऋषि, भोग और मध्यान आरती के लिए देने होंगे 500 रुपये

-सुगम दर्शन: सावन में सुगम दर्शन के लिए भक्तों को देने होंगे 500 रुपये प्रति व्यक्ति जबकि सावन के सोमवार को ये बढ़कर 750 रुपये हो जाएंगे.

-वहीं आम दिनों में सुगम दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये चुकाने पड़ते हैं.



संबंधित खबरें