पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी का घर पर मिला शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया, 5 दिन पहले हो चुकी थी मौत

By  Shagun Kochhar June 24th 2023 10:57 AM

वाराणसी: जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब हॉकी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव मिश्रा का शव उनके घर में पड़ा मिले होने की खबर सामने आई. 


कैसे हुआ खुलासा?

जानकारी के मुताबिक, राजीव मिश्रा के पड़ोसियों को उनके घर से अजीब सी बदबू आने लगी. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इत्तला किया. जब पुलिस राजीव मिश्रा के घर पहुंची तो दरवाजा तोड़ने के बाद जो नजारा देखा उससे सभी के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि राजीव मिश्रा का शव जमीन पर पड़ा था और पूरी तरह से गल चुका था.   


करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा शव

पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू हुई. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, शव करीब 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले की सूचना लखनऊ में रह रही उनकी पत्नी चंचल मिश्रा को दे दी गई है. फिलहाल पुरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया और देर रात हरिश्चंद्र घाट में राजीव का अंतिम संस्कार हुआ. 


बता दें राजीव की पत्नी बच्चों के साथ लखनऊ में रहती थी, लेकिन 10 जून को बच्चों के साथ वाराणसी आई थी और 14 जून को वापस लौट गई थी. बताया ये भी गया है कि दोनों में संबंध कुछ अच्छे नहीं थे.


कौन हैं राजीव मिश्रा?

राजीव मिश्रा हॉकी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे. 1997 जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के राजीव मिश्रा स्टार प्लेयर थे. उनकी उम्र 46 वर्ष थी. वर्तमान में वो वाराणसी रेलवे स्टेशन पर चीफ इंस्पेक्टर ऑफ टिकट के पद पर तैनात थे.


हॉकी इंडिया ने जताया शोक

वहीं हॉकी इंडिया ने ट्वीट पर राजीव की मौत पर शोक जताया है. 


संबंधित खबरें