पीलीभीत में नाले की सफाई न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, धुल गए प्रशासन के सभी दावे
पीलीभीत: यूपी सरकार नगर पालिकाओं की साफ सफाई के लिए हर साल लाखों का बजट खर्च करती है. शहर में नालों की साफ-सफाई और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए निगम कई दावे करता है. लेकिन बरसात शुरू होते ही शहर के कई इलाकों में सफाई के इन दावों की पोल खुलने लगती है.
बारिश के पानी में धुले प्रशासन के दावे
मानसून आ गया है, वहीं शनिवार की सुबह तेज बरसात के साथ हुई और इसी बारिश के पानी में प्रशासन ने दावे धुल गए. क्योंकि सड़के लबालब पानी से भर गई. यहां जलभराव से लोग जूझ रहे हैं. नाले बरसात होते ही ओवर फ्लो हो गए. हालत ये है नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. निगम के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इस समस्या को उठाया है ताकि समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके.
ये तस्वीरें नगर पालिका पीलीभीत मोहल्ला फीलखाना के वार्ड नंबर 27 की हैं. जहां सड़क किनारे निकले नाले की सफाई न होने से नालें का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिसके कारण सड़क से निकलने वाले राहगीरों का निकलना दुष्वार हो गया है. वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इस पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे. जिसके चलते मोहल्ले के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ग्रामीणों में रोष
सड़कों पर नाले का पानी आने से लोगों को आवाजाही में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि गंदे पानी के बीच से होकर कैसे गुजरे. जलभराव के चलते लोगों ने रास्ता तक बदलना शुरू कर दिया है, लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा. रोड पर कई दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर जलभराव होने से सबसे ज्यादा मुश्किल बच्चों को स्कूल जाने में होती है. यही नहीं, अक्सर यहां पर हादसे भी हो जाते हैं. कई बार तो वाहन चालक गिरकर घायल तक हो चुके हैं. बावजूद इसके, नगर निगम के अधिकारी इस बाबत कोई कारगर कदम नहीं उठाते हैं.