कानपुर के पनकी पॉवर प्लांट में बिजली प्रोडक्शन शुरु, दूसरे राज्यों की भी बिजली आपूर्ति करेगा पूरा

By  Md Saif February 22nd 2025 02:59 PM

ब्यूरो: Kanpur: उत्तर प्रदेश को एक और पावर प्लांट मिल गया है। कानपुर के पनकी में 660 मेगावाट सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट ने बिजली का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। प्लांट से पैदा होने वाली 660 मेगावाट बिजली में से लगभग 396 मेगावाट यानी 60 फीसदी बिजली यूपी को मिलेगी। इससे प्रदेश में बिजली संकट को दूर करने में बड़ी मदद मिलेगी, जबकि 40 फीसदी बिजली केंद्र को जाएगी। बता दें कि 5816 करोड़ रुपये की लागत वाले प्लांट का शिलान्यास साल 2019 में पीएम मोदी ने किया था।

3 हजार लोगों के लिए रोजगार  

पनकी पावर प्लांट में पुरानी यूनिटों को ढहाकर नई यूनिट बनाने की मंजूरी साल 2018 में मिली थी। लगभग 80 हेक्टेयर में फैले प्लांट में सीधे तौर पर 600 और अप्रत्यक्ष तौर पर लगभग 3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

  

पूरा हुआ फाइनल ट्रायल  

पनकी पावर हाउस की नई 660 मेगावाट यूनिट अब पूरी क्षमता के साथ चालू कर दी गई है। 72 घंटे का फाइनल ट्रायल करके शुक्रवार देर शाम उत्पादन शुरू हुआ। अब बहुत जल्द ही इसका विधिवत शुभारंभ होगा, पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन करके ग्रिड को भेजा जा रहा है। फिलहाल के समय में कानपुर में जरूरत के मुताबिक बिजली का उत्पादन पनकी पावर हाउस से शुरू हो गया है। तब से बीएचईएल उत्पादन निगम के कर्मचारी लगातार नई यूनिट का निर्माण कर रहे हैं।  

3 महीने पहले शुरू हुआ था ट्रायल

लगभग तीन महीने पहले नवंबर 2024 में 135 मेगावाट की नई यूनिट का ट्रायल किया गया था। अब उसे पूरी क्षमता से चालू कर दिया गया है। वर्तमान समय में उत्पादित हो रही बिजली को सीधे ग्रिड में भेजा जा रहा है। नई यूनिट को कोयला कोल इंडिया धनबाद से मिलेगा।

संबंधित खबरें