फर्रुखाबाद: सावन की पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए लगी भक्तों की भीड़, हाईवे पर लगा लंबा जाम
फर्रुखाबाद: आज सावन की पूर्णिमा है और हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व होता है. वहीं आज सावन की पूर्णिमा है जिसे सावन अधिक पूर्णिमा कहा जाता है. वहीं इस दिन लोग गंगा स्नान करने पहुंचते हैं.
सावन पूर्णिमा पर लगा लंबा जाम
सावन पूर्णिमा होने के चलते गंगा स्नान करने आए लोगों की वजह से इटावा बरेली हाईवे पर जाम लग गया. सभी लोग थाना कादरी गेट क्षेत्र के पंचाल घाट गंगा नदी पर स्नान करने आ रहे थे. वहीं इस दौरान पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आई.
बता दें, सावन की पूर्णिमा के दिन पांचाल घाट पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड और उत्तर प्रदेश के एटा, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं और मैनपुरी से श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं. इसी भीड़ के कारण गंगा नदी पुल के ऊपर भीषण जाम लग गया.
पुलिस अधीक्षक का रूट डायवर्जन का पुलिस नहीं करवा रही पालन
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक ने रूट डायवर्जन के निर्देश दिए थे, जिसका पुलिस के पालन न कराने का खामियाजा अब यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. पूर्णिमा के मद्देनजर भी बड़े वाहनों के आवागमन को बंद नहीं किया गया था. साथ ही बड़े वाहनों का आवागमन और रूट डायवर्जन न होने से करना ऐसा स्थिति पैदा हो गई. जिसके चलते आम जनता को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.