फर्रुखाबाद: गंगा में फिर छोड़ा गया पानी, दहशत में ग्रामीण

By  Shagun Kochhar July 27th 2023 12:34 PM

फर्रुखाबाद: मानसून के दौरान हुई लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. इसी के चलते बार-बार गंगा-यमुना में पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं फर्रुखाबाद जिले में फिर गंगा में पानी छोड़ा गया. जिससे की आस-पास के गांव में तबाही का खौफ पैदा हो गया है.


गंगा में फिर छोड़ा गया पानी

गंगा में एक बार फिर पानी छोड़ा गया है, जिससे की ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई है. बता दें गंगा में 1.44 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं फर्रुखाबाद पांचाल घाट गंगा का जलस्तर सातवें दिन खतरे के निशान से 15 सीएम ऊपर पहुंच गया है. पांचाल घाट गंगा का जलस्तर सातवें दिन 5 सेंटीमीटर बढ़ कर 137.25 पर पंहुच गया. गंगा नदी और रामगंगा का खतरे का निशान 137.10 सेंटीमीटर पर है.



150 गांवों में आई बाढ़

गंगा की बाढ़ से सदर, कायमगंज और अमृतपुर तहसील के करीब 150 गांवों जलमग्न हो गए हैं. गांवों में कई दिन से जलभराव के चलते बदबू से बीमारियां फैलने लगी है. आज सुबह गंगा में नरौरा बांध से 144582 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बिजनौर बांध से 134739 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. हरिद्वार बांध से 117578 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं खोह, हरेली और रामनगर से रामगंगा में -9796 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके चलते रामगंगा का जलस्तर 135.50 पर पहुंच गया है.



संबंधित खबरें