FATEHPUR: कैसे हुई रेलवे ट्रैक पर दो मालगाड़ियों की भिड़ंत? रेलवे ने बताया हादसे का कारण!
ब्यूरो: FATEHPUR: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पास एक रेल हादसा देखने को मिला। फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर के पास एक रेल हादसा देखने को मिला। यहां एक ही पटरी पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में लोको पायलट घायल हो गए।
आज सुबह यह दुर्घटना तब हुई जब एक चलती हुई मालगाड़ी ने पहले से खड़ी दूसरी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रेन का इंजन और गार्ड कोच पटरी से उतर गए। घटना के तुरंत बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवाया।
इस हादसे की वजह से अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। रेलवे प्रशासन तेजी से पटरियों को खाली करवाने में जुटा है, जिससे यातायात जल्द से जल्द बहाल हो सके। रेलवे अधिकारियों की मानें तो यह रूट भारतीय रेलवे के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह रेल रूट कोयला ढोने वाली मालगाड़ियों के लिए है, जोकि बिजली उत्पादन के लिए जरूरी है।
रेलवे ने घटना को बताया ह्यूमन एरर
उत्तर मध्य रेलवे के एजीएम जी एस लाकड़ा ने घटना को लेकर बयान देते हुए कहा, "इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। किसी यात्री ट्रेन पर असर नहीं पड़ा, क्योंकि यह एक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFCC) है, जहां सिर्फ मालगाड़ियां चलती हैं। यह रूट कोयला आपूर्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दुर्घटना संभवतः सिग्नल की गड़बड़ी या मानवीय भूल (ह्यूमन एरर) के कारण हुई है। हालांकि, पूरी सच्चाई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।"