फिल्म द साबरमती रिपोर्ट प्रदेश में टैक्स फ्री, फिल्म देख बोले सीएम योगी- 'षड्यंत्रों का पर्दाफाश हुआ'
				
				Md Saif
				
				
				November 21st 2024 04:25 PM								 
				
				
                
              
            
ब्यूरो: The Sabarmati Report: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखी, साथ ही प्रदेश में इसे टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी। सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद कहा कि इस फिल्म के जरिए षड्यंत्रों का पर्दाफाश हुआ है। सीएम योगी ने फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी टीम को बधाई भी दी।
सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद कहा कि मैं "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया और सच को पूरे देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने की कोशिश की। सीएम योगी ने कहा कि हर भारतवासी को यह फिल्म देखना चाहिए।