Firozabad: पुलिस ने मस्जिद से हटवाए लाउडस्पीकर, जानें वजह

By  Md Saif January 4th 2025 12:50 PM

ब्यूरो: Firozabad: उत्तर प्रदेश में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की प्रक्रिया जारी है। शुक्रवार रात को एसपी सिटी की अगुआई में पुलिस ने रामगढ़ इलाके में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि ये कदम शांति बनाए रखने और सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों से लाउडस्पीकर की आवाज के मद्देनजर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है, इससे शहर में किसी भी तरह की कोई घटना से बचा जा सके और सभी धर्मों के बीच सामंजस्य बना रहे।


अब प्रशासन ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने यह साफ किया है कि अगर लाउडस्पीकर के प्रयोग में कोई नियमों का उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाए जाएं। इसी क्रम में अभी थाना रामगढ़ इलाके की मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं।

संबंधित खबरें