G20 summit: विदेशी प्रतिनिधियों ने किया सारनाथ बौद्ध स्थल का दौरा, विदेश मंत्री जयशंकर साथ रहे मौजूद

By  Shagun Kochhar June 13th 2023 04:11 PM

वाराणसी: जी 20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी प्रतिनिधियों ने मंगलवार को सारनाथ बौद्ध स्थल का दौरा किया.  यह तीसरा दिन है जब जी20 प्रतिनिधि वाराणसी में मौजूद हैं.


तीन दिवसीय जी 20 की बैठक में प्रतिनिधि पहुंचे है वाराणसी

बता दें जी 20 प्रतिनिधि भारत की अध्यक्षता में तीन दिवसीय बैठक के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. इससे पहले 12 जून को वाराणसी में ही जी20 विकास मंत्रियों की बैठक हुई थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान 20 विकासशील देशों में वैश्विक कृषि के विकास के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया गया.


बता दें जी-20 की अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ये दूसरा मौका है जब जी 20 समिट होने जा रहा है. इसकी शुरुआत रविवार को गंगा आरती से हुई. जिसमें जी 20 देशों के प्रतिनिधि पूरे हर्षोल्लास के साथ गंगा आरती में शामिल हुए. 


संबंधित खबरें