UP: EV से चलने वालों के लिए बड़ी खबर, नई जगहों पर मिलेंगे चार्जिंग सेंटर्स

By  Md Saif October 30th 2024 10:39 AM

ब्यूरो: प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रयोग करने वाले लोगों को अब चार्जिंग की ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य में ईवी गाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब तेल कंपनियां ही इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा देंगी। राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में एक्सप्रेसवे और राजमार्गों पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध होंगे। जानकारी के मुताबिक, 2027 तक इंडियन ऑयल 1,300 जगहों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग के विकल्प उपलब्ध करवाएगा।


आपको बता दें कि प्रदेश में करीब 6 लाख ईवी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इंडियन ऑयल की तरफ से इस साल 580 यूनिट्स लगाए जा चुके हैं। लखनऊ में कुल 9 विधानसभाओं में 17 ईवी चार्जिंग स्टेशन्स लगाए गए हैं, जिसमें अमौसी हवाई अड्डा, हिंदनगर, कटी बहिया, जुनाबगंज, बरिगवां, सुशांत गोल्फ सिटी और आशियाना शामिल हैं।


प्रदेश में ईवी गाड़ियों पर सब्सिडी

यूपी में ईवी गाड़ियों पर सब्सिडी भी मिलती है। इस योजना के तहत ईवी की खरीद करने पर ग्राहकों की तरफ से आवेदन किए जाने पर प्रोत्साहन के रूप में खरीद सब्सिडी मिलती है। पर्चेज सब्सिडी प्रोत्साहन प्रदान किए जाने हेतु पोर्टल "उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन पर्चेज सब्सिडी पोर्टल (upevsubsidy.in)" बनाया गया है।

संबंधित खबरें