प्रदेश में उच्च शिक्षा को लेकर अच्छी खबर, खुलेंगी नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज

By  Md Saif December 10th 2024 11:35 AM

ब्यूरो: केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने का ऐलान किया गया था। अब केंद्र सरकार उच्च शिक्षा की दिशा में भी एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत उच्च शिक्षा में पिछड़े राज्यों में जल्द ही नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने की घोषणा की जाएगी। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल है।

 

केंद्र सरकार की तरफ से अगले दस साल में उच्च शिक्षा को बढ़ाने के लिए पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज उन राज्यों में खोले जाएंगे जिनका उच्च शिक्षा का सकल अनुपात राष्ट्रीय औसत से कम है या जहां उच्च शिक्षा हासिल करने के योग्य आबादी यानी 18 से 23 साल की उम्र के प्रति एक लाख युवाओं पर इनकी संख्या कम है।

 

शिक्षा मंत्रालय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ये पहल की गई है जिसमें अगले दस सालों में देश में उच्च शिक्षा का सकल नामांकन अनुपात को 50 फीसदी तक पहुंचाने के लक्ष्य हासिल करने का है। प्रदेश की बात करें तो फिलहाल प्रदेश में 18 साल से 23 साल की प्रति एक लाख आबादी पर 29 कॉलेज हैं।

संबंधित खबरें