Gorakhpur: CM योगी का नए साल पर पहला जनता दर्शन, अधिकारियों को दिए तत्काल एक्शन के निर्दश

By  Md Saif January 3rd 2025 02:10 PM

ब्यूरो: Gorakhpur: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नए साल का पहला जनता दर्शन गोरखनाथ मंदिर में लोगों से मुलाकात की। सीएम योगी के जनता दर्शन में करीब 150 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। सीएम योगी ने सभी लोगों की समस्या सुनीं और उन्हें मदद का भरोसा दिया। सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। जनता दर्शन के दौरान कई महिलाएं अपनी फरियाद सुनाते हुए रो पड़ीं। जनता दर्शन में अयोध्या, गोंडा, संतकबीर नगर, बलिया, देवरिया और महाराजगंज के ज्यादातर लोग पहुंचे।  

 

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।  

गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में प्रातःकाल गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। सीएम योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो गोसेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा रहती है।

संबंधित खबरें