Gorakhpur: सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं 300 लोगों की समस्या, कहा- माफियाओं पर लें कड़ा एक्शन
ब्यूरो: Gorakhpur: मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ दो दिनों के गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान दूर-दराज से आए लोगों ने अपनी समस्याएं सीएम योगी को बताई, सीएम ने फरियादी की समस्याएं सुनीं और उन्हें मदद का भरोसा दिया।
जनता दरबार में करीब 300 लोग फरियाद लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक-एक कर सभी लोगों के पास गए और इत्मीनान से उनकी समस्या सुनीं। सीएम योगी ने फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर वहां मौजूद अधिकारियों को सौंपा और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में पुलिस और जमीनी विवाद से जुड़े मामले अधिक देखने को मिले। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी गरीब की जमीन, मकान किसी भी हालत में कब्जा न हो पाए। उन्होंने भू-माफियाओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह नित्य कर्म के बाद सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया। साथ ही अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया।