Gorakhpur: MBBS कर रही छात्रा को कैंपस में जबर्दस्ती झाड़ियों में ले जाने लगा गार्ड, शोर होने पर मचा बवाल

By  Md Saif December 28th 2024 06:23 PM

ब्यूरो: Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर एम्स में एक सिक्योरिटी गार्ड ने एमबीबीएस छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। छात्रा ने जब शोर मचाया तो कैंपस के अन्य छात्र जुटे, लेकिन तब तक सिक्योरिटी गार्ड फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई, पुलिस ने मामला दर्ज कर सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।

 

जानकारी के मुताबिक पीड़िता छात्रा लगभग रात 9 बजे एम्स के गेट नंबर 4 से हॉस्टल की तरफ जा रही थी। वहां पर पिपराइच का रहने वाला गार्ड खड़ा था। जैसे ही छात्रा आगे बढ़ी, गार्ड ने पहले कमेंट किया। छात्रा ने इग्नोर किया तो गार्ड छात्रा का पीछा करने लगा। फिर सुनसान जगह पर गार्ड ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि छात्रा का हाथ पकड़कर गार्ड उसे झाड़ियों में खींच ले जाने की कोशिश करने लगा। लेकिन छात्रा ने जब शोर मचाया तो हॉस्टल के छात्र मौके पर पहुंचे। छात्रों ने आरोपी गार्ड को पकड़ लिया। तभी वहां अन्य गार्ड पहुंच गए, उन गार्डों ने आरोपी को छुड़ा कर भगा दिया।

संबंधित खबरें