'पैसों की कमी से नहीं रुकना चाहिए खेल' बॉक्सर रिंका सिंह को सीएम योगी ने दिया मदद का भरोसा

By  Md Saif November 1st 2024 06:11 PM

ब्यूरो: Gorakhpur: पिछले दो महीने में वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीतने वालीं गोरखपुर की रिंका सिंह चौधरी को योगी सरकार आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए आर्थिक मदद देगी। गोरखनाथ मंदिर में रिंका से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया। उन्होंने रिंका सिंह को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है और उनकी आर्थिक सहायता करेगी।

  

गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र स्थित गौरीमंगलपुर निवासी रिंका सिंह चौधरी ने 24 सितंबर से 29 सितंबर तक उज्बेकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता था।

  

रिंका सिंह चौधरी ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने रिंका के मेडल देखकर खूब उत्साहित हुए और उनके प्रदर्शन पर बधाई दी। मुलाकात के दौरान अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सर रिंका सिंह ने वित्तीय समस्याओं का जिक्र किया और आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए मदद मांगी।

  

इस पर सीएम योगी ने कहा कि खेल प्रतिभा का प्रदर्शन पैसे की कमी से रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को रिंका को पूरी मदद देने का आदेश दिया। सीएम योगी ने रिंका को उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी और आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने की कामना की।

संबंधित खबरें