गोरखपुर में एंटी करप्शन टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 10 हजार की रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल अरेस्ट

By  Deepak Kumar October 6th 2023 03:01 PM

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एंटी करप्शन टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को एक चकबंदी लेखपाल को घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

10 हजार की मांगी थी रिश्वत

जानकारी के अनुसार चकबंदी लेखपाल ने काम कराने के लिए एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले को लेकर व्यक्ति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग गोरखपुर में की थी। मिली शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए चकबंदी लेखपाल को 10 हजार रुपये घुस लेते हुए पंचायत कार्यालय सिटी मॉल के पास से गिरफ्तार किया। बता दें लेखपाल अरविंद राम गोरखपुर तहसील हरपुर बुदहट सहजनवां में तैनात है। एंटी करप्शन विभाग ने इसके खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार

इस मामले को लेकर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी एसके दीक्षित ने बताया कि चकबंदी लेखपाल के खिलाफ विभाग में शिकायत आई थी। इसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 

संबंधित खबरें