गोरखपुर: सीएम ने एथेनॉल प्लांट का किया शिलान्यास, कहा- किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा रोजगार

By  Shagun Kochhar August 12th 2023 06:19 PM

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एथेनॉल और ईएनए प्लांट का शिलान्यास किया. ये प्लांट गीडा सेक्टर 26 में मेसर्स केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के 1200 करोड़ के निवेश वाले प्लांट है.


किसानों को वेस्ट से होगी कमाई- सीएम 

इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. सीएम योगी ने कहा कि एथेनॉल प्लांट से सहजनवा का विकास ग्रीन एनर्जी के नए केंद्र के रूप में होगा. उन्होंने कहा इससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. साथ ही ऊर्जा और पेट्रोलियम के क्षेत्र को भी फायदा होगा. सीएम कहा कि पेट्रो केमिकल्स के लिए विदेश जाने वाला पैसा किसानों को मिलेगा. सीएम ने बताया कि किसानों की वेस्ट से भी कमाई होगी.


गारमेंट पार्क के लिए किया जा रहा 101 भूखंडों का विकास- सीएम

सीएम ने बताया कि सहजनवा और गीडा में निवेश, रोजगार और विकास कार्यों का संगम हो रहा है. भीटी रावत में 207 एकड़ में औद्योगिक विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ी है. 25 एकड़ में गारमेंट पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि गारमेंट पार्क के लिए 101 भूखंडों का विकास हो रहा है. सीएम ने बताया कि गारमेंट सेक्टर के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. इसमें 92 यूनिटों वाले प्लास्टिक पार्क का विकास किया जा रहा है.


दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार- सीएम

सीएम ने बताया कि भीटी रावत में एक पॉलिटेक्निक का भी निर्माण करने की योजना है, जोकि जल्द होगा. सीएम ने बताया कि केयान डिस्टलरीज की 31 एकड़ में लग रही यूनिट में 300 किलो लीटर प्रतिदिन एथेनाल और 200 किलो लीटर प्रतिदिन ईएनए की उत्पादन क्षमता का प्लांट होगा. इसके क्रियाशील होने पर एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष और एक हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिल सकेगा. यह इंडस्ट्री ग्रेन बेस्ड (अनाज आधारित) होगी यानी यहां उत्पादन के लिए चावल, मक्का व अन्य अनाज का प्रयोग किया जाएगा.

संबंधित खबरें