सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाया कदम, अब अयोध्या के साथ-साथ पांच धार्मिक स्थलों पर चलेगी सोलर बोट

By  Shagun Kochhar June 13th 2023 11:41 AM

ब्यूरो: सूर्य देव हमें आवश्यकता से ज्यादा ऊर्जा प्रदान करते है, जिसके चलते सौर ऊर्जा से बिजली एक बहुत ही महत्वपूर्ण ऊर्जा स्रोत है. वहीं जब आप बिजली बनाने के लिए सौर पैनलों का इस्तेमाल करते हैं तो पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक कदम उठाया है. 


पहले चरण में इन स्थलों पर चलाई जाएगी बोट

बता दें पहले चरण में सबसे पहले सोलर बोट अयोध्या में चलाई जाएगी. इसके बाद काशी, मथुरा के साथ पांच धार्मिक स्थलों पर बोट चलेगी. यहां एक-एक करोड़ रुपये कीमत की दो बोट खरीदने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अयोध्या के बाद काशी, मथुरा, प्रयागराज और गढ़मुक्तेश्वर में सोलर बोट खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी. इन जगहों पर मार्च 2024 से पहले सोलर बोट संचालन की तैयारी है


सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही अयोध्या

अयोध्या में सोलर बोट सबसे पहले शुरू होगी. सोलर बोट में बैठकर श्रद्धालु सरयू के दर्शन-पूजन कर सकेंगे. इससे जहां पर्यावरण को फायदा होगा वहीं पर्यटन भी बढ़ेगा. 


Related Post