ज्ञानवापी मामला: 4 अगस्त से शुरू होगा ASI सर्वे, जिला प्रशासन ने लगाई मुहर
वाराणसी: वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में एएसआई और जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक हुई. बैठक में मुहर लगाई गई कि ज्ञानवापी परिसर में एएसआई का सर्वे शुक्रवार से प्रयागराज हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा.
'जिला प्रशासन मुहैया करवाएगा हर संभव मदद'
वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे कराए जाने को लेकर कहा कि सर्वे कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन से जो भी मदद सर्वे टीम ने मांगी है उसे मुहैया कराया जाएगा.
'जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार'
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से वाराणसी पुलिस कमिश्नर से वार्ता हो चुकी है. एएसआई की टीम शुक्रवार को जब भी सर्वे करना चाहे, जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी है.
मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका
बता दें इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वेक्षण कराने के जिला अदालत के आदेश को बरकरार रखा. मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए कहा कि न्यायहित में एएसआई सर्वे जरूरी है.