Hardoi: गजब! 250 ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस बुलाई, फिर जो हुआ जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
ब्यूरो: Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां छोटी दीपावली की रात पुलिस को डायल-112 (Dial-112) पर चोरी की घटना की कॉल आई। जब डायल-112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो पुलिस ने अपना माथा पकड़ लिया। पूछताछ में जानकारी मिली कि एक युवक ने 300 ग्राम आलू गायब होने पर शराब के नशे में धुत होकर पुलिस को कॉल कर दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आलू चोरी की तो जांच करनी है!
जब पुलिस ने नशे में धुत युवक से पूछा कि आलू कौन ले गया, तो युवक ने इस पर जवाब दिया, "इसी की तो जांच करनी है।" आपको बता दें कि वायरल वीडियो बुधवार रात का है। कोतवाली शहर के मन्ना पुरवा निवासी विजय वर्मा ने रात में डायल-112 पर कॉल करते हुए घर में चोरी होने की बात कही। विजय वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपने आलू छीलकर रख गया था, लेकिन जब लौटा, तो उसे आलू नहीं मिले। वायरल वीडियो में विजय कहता हुआ दिख रहा है कि "इसी की ही तो जांच करनी है।"
"मेहनत करते हैं तो पव्वा पी लेते हैं"
वायरल वीडियो में पुलिस ने शख्स से पूछा कि क्या शराब पी है, तो इस पर विजय ने कहा, "हां, हम मेहनत करते हैं, तो शाम को एक पव्वा शराब पी लेते हैं।" विजय ने आगे कहा, "सवाल शराब का नहीं, आलू का है, आप उसे ढूंढिए, इसलिए आपको फोन किया है।"