Hathras: किडनैपर की गर्दन में गोली मारकर JIO मैनेजर को छुड़ाया, STF की बदमाशों से मुठभेड़
ब्यूरो: Hathras: हाथरस में बीते बुधवार को जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। आज ही यू पी एसटीएफ की टीम ने मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुठभेड़ कर अपहरकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अगवा अभिनव भारद्वाज को पुलिस ने सुरक्षित छुड़ा लिया, वहीं मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गर्दन के पास गोली लग गई। एसटीएफ की टीम ने घायल बदमाश समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि नोएडा और हाथरस की संयुक्त एसटीएफ टीम ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह पूरा मामला हाथरस के हाथरस गेट थाना क्षेत्र में पंजीकृत हुआ था।
20 लाख रुपए की थी डिमांड
अपहरणकर्ताओं ने अभिनव की रिहाई के बदले 20 लाख रुपए की डिमांड की थी। बता दें कि हाथरस में नवल नगर कॉलोनी निवासी अभिनव भारद्वाज जिओ फाइबर में मैनेजर हैं। वह बुधवार की दोपहर एक बजे सिकंद्राराऊ की कहकर निकले थे, लेकिन वापस लौटकर नहीं आए। जिसके बाद अभिनव की पत्नी स्वीटी के पास फोन आया था, जिसमें अज्ञात लोगों ने 20 लाख रुपये की मांग की थी। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली के टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य बताया था।
अभिनव को सकुशल बरामद किया
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बंधक युवक अभिनव को सकुशल बरामद कर लिया। एसटीएफ और पुलिस ने सूचना के आधार पर अपहरणकर्ताओं का पीछा किया और मुरादाबाद में घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हाथरस में हुए अपहरण के मामले में एसटीएफ और हाथरस पुलिस की अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हुई है, जिसमें विशाल नाम का व्यक्ति घायल हुआ है।