PoK से ट्रेनिंग लेकर आया हिजबुल आतंकी गिरफ्तार, मुरादाबाद में UP ATS के हत्थे चढ़ा उल्फत हुसैन

By  Md Saif March 8th 2025 03:53 PM

ब्यूरो: UP News: यूपी एटीसी ने हिजबुल मुजाहिदीन के फरार आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। उल्फत कश्मीर का रहने वाला है। उसके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और अत्याधुनिक हथियार भी UP ATS को मिले हैं। इस आतंकी पर 25 हजार रुपये का इनाम था। यूपी एटीएस ने कटघर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में इस आतंकी को गिरफ्तार किया है।

 

जानकारी के मुताबिक, आतंकी उल्फत हुसैन ने साल 1999 से 2000 के बीच पाकिस्तान से ट्रेनिंग ली थी, जिसके बाद वह भारत आया था। आरोपी जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। एटीएस की सहारनपुर यूनिट ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और अत्याधुनिक हथियार भी UP ATS को मिले हैं। आतंकी के पास से एके-47, एके-56, भारी मात्रा में विस्फोटक और 12 डेटोनेटर जैसे खतरनाक हथियार बरामद हुए।

बता दें कि बीते गुरुवार को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक कथित एक्टिव आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।


साल 2001 में आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे उल्फत हुसैन उर्फ महम्मद सैफुल इस्लाम को कटघर पुलिस ने पहली बार गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इसके कब्जे से एके-47, एके-56, दो पिस्टल, हैंड ग्रेनेड और 39 टाइमर विस्फोटक पदार्थ बरामद किए थे। रिहा होने के बाद आतंकी फरार हो गया था। पिछले 18 साल से पुलिस इसकी तलाश में थी।

संबंधित खबरें