Holi 2024: बरसाना की लड्डू होली, 20 क्विंटल लड्डुओं की होगी वर्षा, सड़कें हुईं जाम

By  Rahul Rana March 17th 2024 12:37 PM

ब्यूरोः 25 मार्च को रंगों का त्योहार होली को मनाया जाएगा, लेकिन भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में इस त्योहार को कई दिनों पहले से ही मनाना शुरू कर दिया जाता है। मथुरा, वृंदावन और बरसाना में जमकर होली खेली जाती है। इसी कड़ी में आज यानी रविवार को बरसाना में लड्डू मार होली खेली जाएगी, जिसमें सैकड़ों किलों लड्डुओं की बरसात होगी।

a

रविवार को राधा रानी महल बरसाना से राधा रानी की सखियां निमंत्रण के रूप में गुलाल लेकर कान्हा के घर नंदगांव जायेंगी, जहां उन्होंने होली खेलने का न्योता दिया जाएगा। इस दौरान लड्डू मार होली खेलने का चलन है। नंदगांव में लठमार होली का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद श्री जी मंदिर बरसाना में लड्डू मार होली का आयोजन किया जाता है।

Barsana Holi: 20 quintal laddus will be showered devotees arrive in large numbers blocked roads

लड्डूमार होली के अगले दिन बरसाना में होता है विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली का आयोजन किया जाता है। बरसाना में होने वाले विश्व प्रसिद्ध होली का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रशासन की ओर से भी यहां सुरक्षा व्यवस्था के बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।  

संबंधित खबरें