पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई, दोनों बच्चों संग देखता रहा विदाई
ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जेत टोले में बबलू अपनी पत्नी राधिका और दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रहा था। 2017 में बबलू और राधिका की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हैं। हालांकि, बबलू और राधिका इस समय स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
आपको बता दें कि बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी किसी और से तय कर दी थी। बबलू ने अपनी पत्नी की शादी एक ऐसे युवक से करा दी जो उसका प्रेमी भी है। पत्नी राधिका भी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के पास चली गई। राधिका गोरखपुर के बेलघाट थाने के पास भूलनचक गांव में रहती है। पति ने अपनी पत्नी का हाथ प्रेमी के हाथ में दे दिया।
दरअसल, परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बबलू अक्सर काम करने के लिए घर से बाहर चला जाता था। इसी बीच राधिका की मुलाकात उसी गांव के एक युवक से हुई। समय के साथ दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच दोस्ती हो गई। गांव में भी उनके रिश्ते की चर्चा होने लगी।
बबलू को जब इस बारे में पता चला तो उसे यह बात अविश्वसनीय लगी। उसने पहले अपनी पत्नी राधिका को मनाने की काफी कोशिश की। लेकिन, इसका कोई खास असर नहीं हुआ। इसके बाद बबलू ने लोगों को बताया कि उसकी पत्नी राधिका के पास अब पति या प्रेमी के साथ रहने का विकल्प होगा। राधिका ने गांव वालों के सवाल के जवाब में अपने प्रेमी का नाम बताया और कहा कि वह अपने साथी के साथ ही जीवन गुजारना चाहती है।
प्रेमिका के लिए बच्चों को भी छोड़ा
प्रेमिका के लिए राधिका ने अचानक नौ साल की शादी खत्म कर दी। उसने अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा। समाज के सामने बबलू ने अपनी पत्नी राधिका से कहा, "चलो तुम्हारी शादी तुम्हारे प्रेमी से करवा देते हैं। मैं बच्चों की परवरिश खुद करूंगा।"
राधिका ने भी बच्चों की जिद नहीं की। अपने प्रेमी के लिए उसने अपने बच्चों समेत सबकुछ छोड़ने की हामी भर दी। पति बबलू ने जब अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथ में दिया तो दोनों के बीच माला का आदान-प्रदान हुआ। उन दोनों का एक लड़का है जो सात साल का है और एक बेटी है जो दो साल की है। इस विषय पर अभी बहुत बहस हो रही है।