ICSE और ISC का परीक्षा परिणाम घोषित, यूपी में अर्यान तारिक ने किया टॉप

By  Shagun Kochhar May 14th 2023 04:22 PM

ब्यूरो: काउंसिल फॉर द  इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने रविवार को ICSE, ISC रिजल्ट 2023 घोषित कर दिए हैं. वहीं लखनऊ के कई छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है. सीएमएस राजाजीपुरम के छात्र मो. अर्यान तारिक ने ISC 12वीं की परीक्षा में 99.75% हासिल किए हैं.


मो. अर्यान तारिक ने यूपी में किया टॉप

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सीएमएस राजाजीपुरम के छात्र मो. अर्यान तारिक ने ISC 12वीं की परीक्षा में 99.75% हासिल किए हैं. वहीं लखनऊ के ही तनीक्ष सोनकर ने 99.5% अंक हासिल किए हैं. वहीं लखनऊ की अर्पिता सिंह को भी 99.5 अंक मिले हैं. 


सीएम योगी ने बच्चों को दी बधाई

ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर छात्रों को बधाई दी




आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्र आईसीएसई और आईएससी के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों cisce.org और results.cisce.org पर देख सकते हैं. आपको बता दें कि आईसीएसई की अंतिम परीक्षा सीआईएससीई द्वारा 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी. आईएससी या कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 13 फरवरी से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी. लगभग 2.5 लाख आवेदकों ने CISCE साल 2023 की बोर्ड परीक्षा दी थी. ताजा अपडेट के मुताबिक, 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.


कक्षा 10 का रिजल्ट

लड़कियां: 99.21%

लड़के: 98.71%


कक्षा 12 का रिजल्ट

लड़कियां: 98.01%

लड़के: 95.96%


CISCE Class 10th, 12th result 2023: ऐसे करें चेक

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जाएं

चरण 2: उपयुक्त क्षेत्रों में यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें

चरण 3: 'परिणाम दिखाएँ' बटन पर क्लिक करें

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लेकर उसे सेव कर लें.


जो छात्र अपने परिणामों से असंतुष्ट हैं, वे बोर्ड की वेबसाइटों या स्कूलों के माध्यम से दोबारा जांच के लिए कह सकते हैं. आईसीएसई छात्रों को प्रति पेपर 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आईएससी छात्रों को प्रति विषय 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

संबंधित खबरें