सरकारी नौकरी और फंड के लालच में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ बनाया था प्लान
मथुरा: जिले से रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के मुताबिक, थाना हाईवे इलाके के अडूकी रोड बलदाऊ धाम कॉलोनी में अनुराग चौधरी अपने परिवार के साथ रहता था, करीब एक साल पहले रविंद्र अनुराग के घर पर फिटिंग( विद्युत कार्य) करने के लिए आया था. इसी दौरान आयकर विभाग में बड़े पद पर तैनात अनुराग की पत्नी से रविंद्र के अवैध संबंध बन गए.
अनुराग को पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर हुआ शक
जब अनुराग को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चला तो घर में गृह कलेश होने लगी. जिसके बाद पत्नी ने अनुराग को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. मृतक की पत्नी मोनिका और प्रेमी रविंद्र ने मिलकर अनुराग को मारकर नौकरी हासिल करने और फंड के लालच में उसे मारने का प्लान बना लिया.
पूरी प्लानिंग के साथ की हत्या
प्लान के अनुसार रविंद्र ने 27 जून की रात अनुराग के साथ शराब पी फिर अनुराग को स्कूटी पर बिठाकर थाना सदर इलाके स्थित यमुना पुल पर देर रात लाकर पुल से यमुना में धक्का मार कर दिया और खुद रविंद्र मौके से फरार हो गया.
अनुराग के परिजनों को हुआ पत्नी पर शक
वहीं मृतक के परिजनों ने 5 जुलाई थाना हाईवे मृतक की पत्नी पर शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं अनुराग की पत्नी फरार हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी और अनुराग चौधरी की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. वहीं पूछताछ में अभियुक्त ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया. आरोपी ने बताया कि उसने अनुराग को पुल से यमुना में फेंक दिया है. जिसके बाद पुलिस ने यमुना से शव बरामद कर परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया और पहचान होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जांच में सामने आया रविंद्र का नाम
वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में रविंद्र का नाम निकल कर सामने आया. पुलिस ने जब रविंद्र से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक अनुराग की पत्नी और रविंद्र के अवैध संबंध थे, जिसके कारण उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की है. वहीं पुलिस मृतक की पत्नी की तलाश में जुटी हुई है.