पहले आर्य समाज मंदिर में शादी फिर रायबरेली में निकाह, कश्मीर की युवती ने किया गजब खेला!

By  Md Saif January 9th 2025 11:50 AM

ब्यूरो: UP News: जम्मू कश्मीर की एक युवती ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली के एक युवक से शादी रचा ली। लेकिन इस प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट तब आया जब युवती के पहले पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद युवती की जिंदगी चर्चा में आ गई। युवती ने सोशल मीडिया के जरिए प्रेम में पड़ने के बाद रायबरेली के युवक से शादी कर ली।

 

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली 25 साल की एक युवती ने फेसबुक के जरिए रायबरेली जिले के डीह निवासी डॉ. फैजान अहमद से दोस्ती की। ऑनलाइन बातचीत ने जल्द ही प्रेम का रूप ले लिया। महीनों की बातचीत और वादों के बाद युवती ने अपने पति का साथ छोड़ दिया और रायबरेली आने का फैसला किया। 

युवती के पहले पति पंजाब के मोहाली में रहते हैं। युवती के पहले पति ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए गुमराह करके भगाया गया है। पति के अनुसार, युवती अपने साथ करीब पांच लाख रुपये के सोने के गहने, दो लाख रुपये नगद और एक मोबाइल फोन लेकर गई है। 

 

युवती थी पहले से शादीशुदा

पुलिस की मानें तो युवती ने साल 2017 में पंजाब के मोहाली के रहने वाले विनोद कुमार से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दोनों मोहाली के ढकोली थाना क्षेत्र में रहते थे। लेकिन हाल ही में युवती ने अपने प्रेमी डॉ. फैजान अहमद से मिलने के लिए 24 दिसंबर को रायबरेली पहुंचकर निकाह कर लिया। 

मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद डीह थाने के प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि युवती ने अपना बयान दिया है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण को कानूनी दृष्टि से देखा जा रहा है और आगे की जांच जारी है।

संबंधित खबरें