जौनपुर: समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, ठेले पर मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचा परिवार, गेट पर ही डॉक्टर ने किया चेकअप
जौनपुर: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठेले पर आ गई है. ये हम नहीं जौनपुर से सामने आई तस्वीरें चीख-चीख कर बना रही हैं.
मामला जनपद जौनपुर के मछली शहर के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र का है. जहां एंबुलेंस आने में देरी के कारण परिजन मरीज को ठेले पर ही लेकर अस्पताल पहुंचने पर मजबूर हो गए.
एंबुलेंस निकली लेट लतीफ!
मछली शहर सीएचसी में इलाज के लिए एक व्यक्ति को ठेले पर लाया गया. उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल के गेट पर ही डॉक्टर ने जांच की और मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. एंबुलेंस आने में देरी होने पर परिवार के लोग ठेले पर ही मरीज को लेकर चले गए.
वहीं ठेले पर रखकर मरीज को ले जाते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. वहीं ये वीडियो स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल उठा रहा है. फिलहाल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने में किसकी लापरवाही थी.