Jhansi: पबजी खेलने से रोका तो बेटे ने लगाई फांसी, 14 साल का किशोर मां के सामने फंदे से झूला
ब्यूरो: Jhansi: झांसी में पबजी गेम खेलने से मना करने पर 14 साल के लड़के ने सुसाइड कर लिया। पूरा मामला मलाहीटोला निवासी गोकुल केवट के बेटे का है। छोटा बेटा, जोकि 14 साल का है, वह आठवीं क्लास में पढ़ाई छोड़ चुका है। परिवार ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे उनका बेटा पबजी खेल रहा था। मोबाइल पर काफी देर से गेम खेलता देख उसकी मां ने उसे डांट दिया और मोबाइल छीनने की धमकी दी। यह सुनकर उनका बेटा नाराज हो गया।
घर से निकलकर खेत की तरफ चला गया। कुछ देर उसकी मां उसे तलाशते हुए खेतों तक पहुंची। मां को पीछे आते देख बेटा बबूल के पेड़ पर जा चढ़ा और फंदा बनाकर लटक गया। ये देखकर मां चीख पड़ी और शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आ गए। उन लोगों ने बेटे को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही एरच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के कई घंटों के बाद मां को होश आया। थाना प्रभारी नीलेश कुमारी का कहना है कि परिजनों ने बताया कि बच्चे में गेमिंग की लत थी। इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।