Jhansi Medical College Fire: कुलदीप ने अपने हाथों से बचाई कई मासूमों की जान, अपने बच्चे का नहीं पता

By  Md Saif November 16th 2024 03:00 PM

ब्यूरो: Jhansi Medical College Fire: झांसी के लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में दस नवजात शिशुओं की मौत हो गई। दरअसल, अस्पताल के शिशु वॉर्ड में आग लगने से ये हादसा हुआ। आग लगने के बाद से परिजन परेशान हैं, जिनके बच्चे उस वॉर्ड में भर्ती थे क्योंकि घटना के बाद से उनका पता नहीं है।

    

बता दें कि तीन बच्चों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। परिजन डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। सात बच्चों का पोस्टमार्टम हो चुका है। घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने कहा कि मेरा बच्चा 10 दिन का था, अब पता नहीं कि वह जिंदा है या मर गया। महिला ने बताया कि उन्हें जले हुए बच्चे दिखाए गए जिनकी पहचान नहीं हो सकी। एक व्यक्ति ने खुद कई बच्चों की जान बचाई लेकिन उनका बच्चा नहीं मिल रहा है।

      

घटनास्थल पर मौजूद कुलदीप ने बताया कि मैंने अपने हाथों से चार-पांच बच्चों को बचाया, अब मेरा बच्चा नहीं मिल रहा है। कुलदीप ने बताया कि एनआईसीयू बिल्डिंग के सामने मिट्टी का बहुत बड़ा ढेर लगा था, जिसकी वजह से घटना के बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई। मौके पर मौजूद बच्चों के परिजन बिलख-बिलख कर रो रहे थे।

संबंधित खबरें