Jhansi: आग की सूचना पर खिड़की तोड़ अंदर घुसे याकूम, नवजातों को बचाया पर अपनी 2 बच्ची न बचा सके

By  Md Saif November 16th 2024 06:30 PM

ब्यूरो: Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। धीरे-धीरे पूरे मामले की विस्तृत जानकारी सामने आ रही है। अब घटना स्थल पर मौजूद याकूम मंसूरी सामने आए हैं। जब घटना घटी, तब मंसूरी फुटपाथ पर सो रहे थे। वे खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और कुछ नवजातों को बचाने में सफल भी रहे। लेकिन याकूम अपनी दो बेटियों को नहीं बचा पाए।

    

घटना के बाद अधिकारियों ने उन्हें अपने बच्चे की शिनाख्त करने के लिए शव दिखाए, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि शव बुरी तरह से जल चुके थे। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक मृतक के माता-पिता को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और घटना की तीन-स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

संबंधित खबरें