Jhansi Medical College News: एक माचिस की तीली ने ली 10 बच्चों की जान? घटनास्थल पर मौजूद शख्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ब्यूरो: Jhansi Medical College News: उत्तर प्रदेश के झांसी (Janshi) जिले से शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में हाहाकार मच गया। आग इतनी खतरनाक थी कि पूरा वॉर्ड जलकर खाक हो गया। एक शख्स ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि जब यह आग लगी तब वह घटनास्थल पर मौजूद था। साथ ही व्यक्ति ने आग लगने के पीछे की बड़ी वजह का दावा किया।
हमीरपुर के रहने वाले गोविंद दास अपने पोते का इलाज कराने के लिए अस्पताल आए थे। उन्होंने आग लगने के पीछे बड़ी वजह बताई। गोविंद ने बताया कि एक महिला पाइप को फिट कर रही थी। फिट करने के लिए उसने एक माचिस की तीली जलाई, तभी पूरे वॉर्ड में अचानक आग फैल गई। गोविंद दास ने बताया कि उसने खुद 4-5 बच्चों को आग से बचाया।
प्रशासन का क्या है दावा?
झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मेडिकल कॉलेज में मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) की एक यूनिट में संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उन्होंने कहा कि एनआईसीयू में एक बाहर की यूनिट और एक अंदर की यूनिट होती है।