Kanpur: कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, दो ट्रैक के बीच मिला सिलेंडर

By  Md Saif January 2nd 2025 06:55 PM

ब्यूरो: Kanpur: कानपुर के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला है। मौके से जीआरपी को एक धमकी भरा लेटर मिला है। रेलवे पुलिस ने इस मामले की जानकारी साझा की, जिसके बाद बुधवार को जीआरपी थाना फर्रुखाबाद में एफआईआर दर्ज कराई।


ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका के चलते इस मामले की जांच के लिए एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। एटीएस की एक टीम गुरुवार को जांच पड़ताल करने पहुंची। रेलवे ट्रैक पर 31 दिसंबर को गैस सिलेंडर मिला था। एटीएस के एक्सपर्ट सर्विलांस की मदद से रेलवे ट्रैक किनारे लैपटॉप लेकर घंटों जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं।

इससे पहले भी 112 दिन पहले इसी रेलवे ट्रैक पर भरा हुआ गैस सिलेंडर और पेट्रोल बम रखकर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की साजिश की गई थी। जांच एजेंसियां पुरानी कड़ियों को जोड़कर दोबारा जांच शुरू की हैं। टीम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही आसपास के लोगों से बात कर उनके बयान दर्ज किए हैं।

संबंधित खबरें