Kanpur: गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड का बर्थडे; 12 गाड़ियों का काफिला, ब्लैक स्कॉर्पियो से स्टंट, देखें वीडियो

By  Md Saif January 8th 2025 12:10 PM

ब्यूरो: Kanpur: कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर अजय ठाकुर, जिस पर दो दर्जन से ज्यादा पुलिस केस दर्ज हैं, जेल से छूटने के बाद भी अजय ठाकुर का जलवा कम नहीं हुआ। हाल ही में उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा नजर आ रहा है। साथ ही उसकी गाड़ियों का काफिला भी दिख रहा है। वीडियो में अजय और उसकी गर्लफ्रेंड का अंदाज चर्चा का विषय बन गया है।

 

काला चश्मा और काली स्कॉर्पियो

गैंगस्टर अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर कानून का उल्लंघन करता नजर आया है। गैंगस्टर अजय ठाकुर 12 गाड़ियों के काफिले के साथ अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने निकला था। इस दौरान उसकी काली स्कॉर्पियो पर लगी काली फिल्में, हूटर और लाल-नीली बत्ती वाली गाड़ियां कानून का उल्लंघन करती नजर आईं। वायरल वीडियो में अजय ठाकुर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ निराला पार्क में घूमता नजर आ रहा है। काले रंग की स्कॉर्पियो में आगे बैठा अजय पार्क में अपनी गाड़ियों के काफिले का प्रदर्शन कर रहा था।

अजय ठाकुर पर पहले से ही 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जेल से छूटने के बाद वह जमानत पर बाहर था। लेकिन फिर भी उसने ये दबंगई दिखाई। अब इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि अजय ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

  

वीडियो में क्या

सोशल मीडिया पर वायरल करीब 46 सेकेंड के वीडियो में गैंगस्टर निडर होकर गाड़ियों के साथ स्टंट करता नजर आता है। एक्स पर इस वीडियो को @Simerchawla20 ने पोस्ट करते हुए लिखा कि कानपुर में 12 गाड़ियों के काफिले में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला गैंगस्टर।

संबंधित खबरें