कानपुरः ई बस डिपो में चार्जिंग के दौरान बैटरी फटने से लगी आग, 3 बसें जलकर राख
कानपुरः शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर में चकेरी के अहिरवां स्थित ई बस डिपो में भीषण आग लग गई। इस आगजनी की चपेट में 3 बसें आ गई। बस डिपो में लगी आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल की 4 गाड़ियों ने आगजनी को किया काबू
जानकारी के अनुसार अहिरवां के संजीव नगर में स्थित ई बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसों को चार्जिंग पर लगाया था, तभी अचानक बैटरी फट गई। इसके कारण बसों में आग लग गई। बसों में आग लगता देख डिपो अफरा-तफरी मच गई। वहीं, डिपो में मौजूद कर्मचारियों ने अन्य बसों को बाहर निकाला और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस आगजनी में 3 बसें जलकर राख हो गई।
बैटरी के फटने बसों में लगी आग
इस आगजनी को लेकर डिपो अधिकारी ने बताया कि ई बस डिपो में इलेक्ट्रिक बसों को चार्जिंग पर लगाया था, तभी अचानक बैटरी के फटने बसों में आग लग गई। उन्होंने कहा कि इस आगजनी में 3 बसें जल गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है।