कानपुरः घर और गोदाम पर बिजली की तार गिरने से लगी आग, दो घंटे में दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

By  Deepak Kumar October 22nd 2023 12:42 PM

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आगजनी की घटना सामने आई है। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बीती रात बिजली की तार घर और गोदाम पर गिर जाने से आग लग गई। इस आगजनी की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

 गोदाम और घर में लगी आग 

जानकारी के अनुसार बीती रात ग्वालटोली थाना क्षेत्र में मैगजीन घाट बस्ती में नजमा परिवार के साथ अज्जन के मकान में किराये पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि बीती रात 8 बजे वह परिवार के साथ टीवी देख रही थी। इसी दौरान बेटी के कमरे में आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद परिवार के सदस्य तुरंत मकान से बाहर आए। इस दौरान उन्होंने देखा कि बिजली की तार टूट कर घर और पेंट के गोदाम में गिरी हुई है और उससे लपटें उठ रही है। देखते-ही-देखते आग की लपटों से गोदाम और घर में आग लग गई। 

मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की 4 गाड़ियां

मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को आगजनी की सूचना दी और बिजली विभाग को फोन कर आपूर्ति बंद कराई। कुछ ही देर में फोर्स और दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। गोदाम में पेंट और वेस्ट ऑयल, समोसम, पेंट आदि होने के कारण आग धधक रही थी। सूचना पर एसीपी सीसामऊ शिखर और सीएफओ दीपक शर्मा पहुंचे। पुलिस और दमकल विभाग ने लोगों के साथ मिलकर 2 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

नुकसान का किया जा रहा आकलन

आगजनी को लेकर सीएफओ ने बताया कि गोदाम और घर पर बिजली की तार गिर जाने से आग लग गई थी। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि आग से गोदाम व घर में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

संबंधित खबरें