कानपुर: रेलवे कर्मी पर बंदरों का अटैक, डर के मारे छत से कूदा, मौत
कानपुर: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बंदरों के हमले ने एक व्यक्ति की जान ले ली.
जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति देर रात छत पर बाथरूम करने गया था. इस दौरान बंदरों ने उसपर हमला कर दिया. वहीं अपनी जान बचाने के लिए व्यक्ति छत से कूद गया. उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए और व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया.
बता दें, व्यक्ति रेलवे कर्मी था और रेलवे कॉलोनी में रहता था. व्यक्ति का नाम तोताराम रायवार था जोकि रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. तोताराम अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाबू पुरवा कॉलोनी में रहता था. अस्पताल में गंभीर हालत में व्यक्ति को भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पड़ोसियों ने बताया है कि कॉलोनी में बंदरों का आतंक है. बंदर आए दिन किसी न किसी पर हमला करते ही रहते हैं. वहीं हैरानी की बात ये है कि नगर निगम को कॉलोनी वासियों ने शिकायतें दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.