लखीमपुर खीरी: सुबह की चाय बनाने के लिए महिला ने जलाई गैस तो हुआ जोरदार धमाका, मां-बेटे की मौत
लखीमपुर खीरी: शुक्रवार सुबह जिले में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां गैस सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं.
धमाके में ढह गया एक मंजिला पक्का मकान
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे हुआ. पसगवां थाना इलाके के जंग बहादुर गंज गांव में एक महिला अपने घर में चाय बना रही थी. इसी दौरान जैसे ही उसने गैस जलाने के लिए माचिस जलाई तुरंत आग लग गई. साथ ही साथ एक जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि एक मंजिला पक्का मकान ढह गया और एक अन्य घर की दीवार भी टूट गई.
मां-बेटे की मौत
बताया जा रहा है कि ये हादसा बब्बू नामक व्यक्ति के घर हुआ. बब्बू के घर में शाहजहांपुर के रहने वाला नन्हे अपनी पत्नी और बेटे के साथ किराए पर रह रहा था. इस हादसे में नन्हे की पत्नी और बेटे की मौत हो गई. वहीं अन्य आठ लोग घायल हुए हैं. वहीं हादसे में दो मवेशियों की भी मौत हुई है.
आतिशबाजी का सामान हुआ बरामद
हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दबे हुए लोगों बाहर निकाला गया. वहीं मलबे में आतिशबाजी का सामान भी मिला. जिसके जांच अब पुलिस करेगी.