सर न बोलने पर एलएलबी छात्र को बेरहमी से पीटा, सीनियर छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ: जिले के आशियाना स्थित राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बीए एलएलबी के एक छात्र ने आरोप लगाया है कि सीनियर छात्रों को उसने सर नहीं कहा तो उन्होंने उसे हॉकी और ट्यूब लाइट से पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोरगुल सुनकर अन्य छात्र दौड़े तो हमला करने वाले सैनियर छात्र मौके से फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने शुक्रवार रात आशियाना थाने में 6 सीनियर छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
मानस द्विवेवे राममनोहर लोहिया तिथि विश्वविद्यालय के पीजी बॉयज हॉस्टल में रहता है। वह बीए एलएलबी फोर्स ईयर का छात्र है। मानस का आरोप है कि काफी दिनों से बीए एलएलबी फिफ्थ ईयर के छात्र हरसील जैन, समयक यादव, यज्ञ राज, शविक यादव, सारांश सिंह, अभिषेक प्रताप उस पर लगातार सर कहने का दबाव बनाते थे।
आरोप है कि शुक्रवार को लंच के बाद मानस अपनी क्लास में जा रहा था। तभी अचानक सभी सीनियर छात्र आ गए और उसपर सर कहने का दबाव बनाने लगे। उसके मना करने पर उन लोगों ने हॉकी और ट्यूब लाइट आदि से हमला कर दिया, जिससे उसको काफी चोटें आई हैं। मानस ने शोर मचाया तो और छात्र दौड़े। इंस्पेक्टर आशियाना एके पांडेय ने बताया कि पीड़ित छात्र की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
यूनिवर्सिटी में सीनियर और जूनियर में मारपीट के मामले में प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जांच शुरू कर दी है। वीसी प्रो. संजय सिंह के मुताबिक छात्र मानस द्विवेदी के आरोप प्रारंभिक जांच में सही मिले हैं। लिहाजा घटना में शामिल पांच स्टूडेंट्स को हॉस्टल की सुविधाओं से दीवार कर दिया गया है। मानस ने एक अन्य स्टूडेंट पर भी आरोपित वहां से भाग निकले। घटना में शामिल होने का आरोप लगाया था। फिलहाल उस छात्र की भूमिका सामने नहीं आई है। लिहाजा उस छात्र के खिलाफ अभी कार्रवाई नहीं की गई है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड मानस के आरोपों की जांच कर रहा है। हॉस्टल में डिबार स्टूडेंट्स फिलहाल शैक्षणिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं।